
आयुष म्हात्रे (फोटो-सोशल मीडिया)
BCCI To Seek ‘Explanation’ From Ayush Mhatre: यूएई में हाल ही में संपन्न अंडर-19 एशिया कप में भारत के रनर-अप रहने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने के मूड में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई भारत अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे (18 वर्ष) और हेड कोच हृषिकेश कानिटकर से स्पष्टीकरण की मांग करेगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला सोमवार (22 दिसंबर) को हुई BCCI की एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया, जहां सदस्यों को टीम के फाइनल प्रदर्शन को लेकर “समीक्षा” की आवश्यकता महसूस हुई। हालांकि, इस समीक्षा का दायरा अभी स्पष्ट नहीं है। एज-ग्रुप टूर्नामेंट में इस तरह से किशोर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जांच करना, भारतीय क्रिकेट जैसे बेहद प्रतिस्पर्धी माहौल में भी आम बात नहीं मानी जाती।
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 192 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह पूरे टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र हार थी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और उसी पाकिस्तान टीम को भी हराया था। हालांकि, फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हराया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI जनवरी–फरवरी 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किसी भी संभावित कमजोरी या समस्या को जल्द से जल्द दूर करना चाहता है। इसी वजह से बोर्ड इस हार को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक समीक्षा पर विचार कर रहा है। अब देखना होगा कि समीक्षा मीटिंग में बसीसीआई क्या कदम उठाता है।
फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने मैच पर शुरू से ही पकड़ बना ली। ओपनर समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए उन्होंने पारी की कमान संभाली। हमजा ज़हूर के जल्दी आउट होने के बाद मिन्हास को उस्मान खान का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 92 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अहमद हुसैन के साथ मिलकर मिन्हास ने 137 रनों की निर्णायक साझेदारी की। मिन्हास ने सिर्फ 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 113 गेंदों में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अहमद हुसैन ने भी 56 रनों का उपयोगी योगदान दिया। पाकिस्तान ने डेथ ओवर्स में रनगति और बढ़ाते हुए 8 विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की लगी ‘डबल’ लॉटरी! टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी के बाद अब बने इस बड़ी टीम के कप्तान
347 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज़ रही। वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर में 21 रन बटोर लिए, जबकि एरॉन जॉर्ज ने भी आक्रामक अंदाज़ दिखाया। शुरुआती ओवरों में भारत 10 रन प्रति ओवर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। लेकिन चौथे ओवर के अंत में जॉर्ज के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर सूर्यवंशी भी पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते भारत का स्कोर 49/1 से 49/3 हो गया। इसके बाद पाकिस्तानी लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ों ने सटीक लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान और अभिज्ञान कुंडू जल्दी आउट हो गए और भारतीय पारी कभी संभल नहीं सकी। पूरी टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन पर सिमट गई।






