
Anupama Spoiler: रजनी की साज़िश में फंसी अनुपमा, क्रिसमस पर प्रेरणा की एंट्री से राही करेगी मां से नफरत
Anupamaa Upcoming Twist: सीरियल ‘अनुपमा’ में इस समय शहनाई बजने का माहौल बना हुआ है, लेकिन यह ख़ुशी जल्द ही बड़े ड्रामे में बदलने वाली है। अनुपमा, अपनी सहेली रजनी के कहने पर भारती और वरुण की शादी करवा रही है, लेकिन उसे यह अंदाज़ा नहीं है कि इसी शादी की वजह से वह एक बड़ी साज़िश का शिकार बनने वाली है।
मेकर्स ने कहानी में एक और नया मोड़ ला दिया है, जहाँ क्रिसमस के जश्न के दौरान एक नई एंट्री होगी, जो राही और अनुपमा के रिश्ते में एक बार फिर दरार पैदा करेगी।
सीरियल में अब तक आपने देखा कि रजनी और अनुपमा मिलकर भारती और वरुण की शादी में धमाल मचाती हैं। अनुपमा ख़ुशी-ख़ुशी डांस करती है, जबकि रजनी उसे फंसाने की तैयारी करती है।
अंग्रेज़ी पेपर्स: शादी की रस्मों के बीच, रजनी चुपके से अनुपमा को चॉल के कुछ अंग्रेज़ी पेपर्स साइन करने के लिए देती है। अनुपमा को शक होता है कि रजनी क्या चाहती है, लेकिन रजनी उसे भरोसा दिलाती है कि वह उसकी बचपन की सहेली है और कभी धोखा नहीं देगी।
फंसी अनुपमा: रजनी की बातों पर भरोसा करके, अनुपमा उन पेपर्स पर साइन कर देगी। यह साइन करना ही अनुपमा के लिए एक बड़ा धोखा साबित होगा, क्योंकि भारती और वरुण की शादी की रस्में खत्म होते ही रजनी अपना असली रंग दिखाएगी।
चॉल के मामले में धोखा खाने के तुरंत बाद अनुपमा क्रिसमस का जश्न मनाने वाली है और सांता क्लॉज़ बनेगी। राही भी प्रेम के साथ अपनी मां से मिलने आएगी।
राही को धक्का: राही जब ख़ुशी से अपनी माँ को गले लगाने की कोशिश करेगी, तभी एक नई लड़की बीच में आकर राही को धक्का दे देगी। राही इस लड़की की वजह से अनुपमा से दूर हो जाएगी।
अनुपमा-प्रेम के क़रीब: यह नई लड़की आते ही अनुपमा की सगी बनने की कोशिश करेगी। यह लड़की प्रेम के भी क़रीब निकलेगी और उसे अपनी सगी बताएगी। यह लड़की पहले भी लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार प्रेरणा है।
प्रेरणा की इस हरकत से राही का ख़ून खौल उठेगा।
नफरत की नई वजह: राही को फिर से वही डर लगेगा कि किसी ‘गैर लड़की’ की वजह से अनुपमा अपनी ही लड़की को भुलाने वाली है। इसी वजह से एक ज़माने में राही भारती से भी नफ़रत करने लगी थी।
नया तूफान: अब कहानी में राही को एक और वजह मिल गई है, जिसकी वजह से वह अनुपमा से नफरत करना शुरू कर सकती है। कहना गलत नहीं होगा कि इस नई एंट्री (प्रेरणा) की वजह से अनुपमा के जीवन में एक नया तूफान आने वाला है।






