महिला क्रिकेटर ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे धनी व प्रतिष्ठित क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। क्रिकेट जगत में BCCI की तूती बोलती है। यही कारण है कि हर कोई भारत के क्रिकेट बोर्ड को सम्मान की नजर से देखता है। इसी बीच महिला क्रिकेटर ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। सोशल मीडिया में इस खिलाड़ी ने पोस्ट करते हुए बोर्ड पर सवाल उठाए हैं।
इस वक्त आईपीएल का 18वां संस्करण चल रहा है। इस दौरान BCCI ने एमएस. धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को सम्मानित किया। वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा है जो आईपीएल में हर सीजन खेल रहा है, लेकिन उन्हें बीसीसीआई ने सम्मानित नहीं किया। यही कारण है कि महिला क्रिकेटर ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया है।
भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर भारती फूलमाली ने बीसीसीआई पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगाया। अब भारी फूलमाली का ये पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस पोस्ट में केकेआर के बल्लेबाज मनीष पांडे के साथ अन्याय की बात की है।
जयपुर में युजवेंद्र चहल ने प्रीति जिंटा को ऐसे दिया धोखा! उम्मीदों पर फेरा पानी
मनीष पांडे पहले से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। महिला क्रिकेटर भारती फूलमाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि “मनीष पांडे पिछले 18 साल से आईपीएल खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें बीसीसीआई की ओर से कोई सम्मान नहीं दिया गया, क्योंकि उनके पास PR (Public Relation) और बड़ा फैनबेस नहीं है। लेकिन भगवान ने उन्हें एक और मौका दिया होता, तो उन्होंने खुद को साबित कर दिया होता।”
भारती फूलमाले ने पोस्ट में मनीष पांडे की तरीफ करते हुए लिखा कि उनके खेल को देखना सिर्फ क्रिकेट नहीं है, बल्कि कला का अनुभव है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 में सीजन में उनका 18वां सीजन है। मनीष पांडे ने मौजूदा सीजन की 3 पारियों में 92 रन बनाए हैं। पांडे ने मुंबई के खिलाफ 19, चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ नाबाद 36 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 37 रन की पारी खेली।