सुनील गावस्कर बेंगलुरु भगदड़ के बारे में (फोटो- सोशल मीडिया)
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में आरसीबी का का जश्न कई लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ा। 3 जून को 17 साल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद आरसीबी ने अगले दिन 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड की घोषणा की। लेकिन इस दिन आरसीबी के जश्न में शामिल होने आए 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
इसके बाद पूरे देश में आरसीबी के इस जश्न की चर्चा होने लगी। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद ही उनका जश्न मातम में बदल गया। जिसके बाद आरसीबी मैनेजमेंट, कर्नाटक क्रिकेट संघ और राज्य सरकार सबके निशाने में आ गई। अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए एक कॉलम लिखा। इसमें उन्होंने बेंगलुरु भगदड़ पर बात की। जिसमें सुनिल गावस्कर ने कहा कि “जिन्होंने इस हादसे में अपने परिवार के लोगों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। अगर आरसीबी शुरुआती सालों में आईपीएल की ट्रॉफी जीत जाती, तो उनके फैंस 18 साल का सूखा खत्म होने पर इस तरह से इनोशनल नहीं होते।”
इसके आगे पूर्व दिग्गज ने कहा कि “बाकी टीमें खिताब जीती हैं, लेकिन उनका सेलिब्रेशन इस कदर नहीं रहा, क्योंकि उनके फैंस को इतना लंबा वेट नहीं करना पड़ा। ई साला कद नमदे मोटिवेशन से ज्यादा आरसीबी टीम के लिए बोझ बन गया था।”
विराट कोहली का जबरा फैन बना विदेशी दिग्गज, कहा- वो जो रूट से कई गुना बेहतर खिलाड़ी
इसके आगे सुनिल गावस्कर ने कहा कि “सभी फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंचे थे। जिन्होंने अपने खेल से उनका जमकर मनोरंजन किया। यह समझा जा सकता हैं कि उन फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।” बेंगलुरु भगदड़ के बाद आरसीबी के लिए कई एक्स क्रिकेटर्स के बयान सामने आ चुके हैं। इस दौरान कई क्रिकेटर्स घटना को दर्दनाक बता चुके हैं।