सौरव गांगुली (फोटो-सोशल मीडिया)
Sourav Ganguly on Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला हेनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका न देने को एक बड़ी रणनीतिक भूल बताया है।
सौरव गांगुली ने कहा कि कि लॉर्ड्स और मैनचेस्टर जैसे मुकाबलों में कुलदीप की मौजूदगी टेस्ट के आखिरी दो दिनों में निर्णायक साबित हो सकती थी। गांगुली ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि काश कुलदीप मैनचेस्टर, लॉर्ड्स और बर्मिंघम टेस्ट में खेलते तो अच्छा रहता। पांचवें दिन की पिच पर जब गेंद टर्न लेती है, तब स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाती है। कुलदीप जैसा कलाई का स्पिनर वहां कमाल कर सकता था।
गांगुली ने मैनचेस्टर टेस्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत की निचली क्रम की बल्लेबाजी ने 143 ओवर खेलकर मैच को ड्रॉ कराया, क्योंकि इंग्लैंड के पास कोई प्रभावशाली स्पिनर नहीं था। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड 20 विकेट नहीं ले सका क्योंकि पिच से मदद मिलने के बावजूद स्पिन गेंदबाजी करागर साबित नहीं हो सका। इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी कमजोर भी रही है।
उन्होंने कहा कि शेन वॉर्न, मुरलीधरन, कुंबले, हरभजन जैसे स्पिनरों की मौजूदगी ने पहले की टीमों को महान बनाया। भारत के पास कुलदीप जैसा टैलेंट है और भविष्य में उसे और मौके मिलने चाहिए। हालांकि, गांगुली ने यह भी जोड़ा कि ओवल टेस्ट में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद को देखते हुए कुलदीप को बाहर रखना सही फैसला हो सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतकर मुकाबले को बराबरी पर खत्म करेगा।
यह भी पढ़ें: डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, 5वें टेस्ट में इस भारतीय गेंदबाज की होगी चांदी
गांगुली ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाज़ी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली, रोहित और अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद भी भारतीय टीम मजबूती से आगे बढ़ रही है। इस सीरीज में शुभमन गिल ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। पांचवें टेस्ट के दौरान गिल ने गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। वो कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।