सौरव गांगुली (फोटो- सोशल मीडिया)
र्व कप्तान व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली टीम इंडिया के ऐसे कप्तान रहे, जिन्होंने भारत को घर से बाहर जीतने का नया अंदाज सिखाया। वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के घर में घूसकर उन्हें हराने का दम रखते थे। उस वक्त इन टीमों को उनके घर में हराना कोई छोटी बात नहीं थी, लेकिन ऐसे वक्त में भी दादा ने ये कर दिखाया। कुल मिलाकर उनकी गिनती टीम इंडिया के दमदार कप्तानों में होती है।
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को कई मुकाबलों में कप्तान के तौर पर जीत दिलाई है। क्रिकेट से रियारमेंट के बाद वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, जब सौरव गांगुली क्रिकेट के चरम पर थे, तब उनकी जिंदगी में नगमा नाम की एक्ट्रेस आई।
फिल्म एक्ट्रेस नगमा के साथ उनका नाम खूब चर्चा में रहा। बता दें नगमा ने बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ सिनेमा में काम किया है। आज नगमा को कई नहीं जानता लेकिन एक वक्त में सौरव गांगुली के साथ नाम जुड़ने के बाद वो चर्चा में आ गई थी।
लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम की नजर गिल को रोकने पर, कप्तान ने बताया ‘मास्टर-प्लॉन’
उस दौर में वो सौरव गांगुली के साथ शादी करना चाहती थी। इन दोनों का नाम उस वक्त एक दूसरे के साथ जोड़ा जाने लगा। ऐसे में सौरव गांगुली का भी नगमा के लिए धड़कने लगा। एक वक्त ऐसा आया कि सौरव गांगुली नगमा के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांगुली और नगमा की पहली मुलाकात मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई। इसके बाद इन दोनों की दोस्ती हुई और देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में तब्दील होने लगी।
जैसे ही दुरियां बढ़ने लगी तो नगमा और गांगुली के बीच आपसी तनाव भी बढ़ा। जिसके बाद दोनों ने साल 2001 में ब्रेकअप कर लिया। फिर से दोनों अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट गए। गौरतलब है कि इससे पहले साल 1997 में सौरव गांगुली ने डोना से शादी की थी।
इस वक्त दोनों की एक बेटी है। जिसका नाम सना गांगुली है। अब सौरव गांगुली अपना हैप्पी रिटायरमेंट भरी जिंदगी जी रहे है। आज भी वो क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। आएदिन वो क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं।