
गस एटकिंसन (फोटो-सोशल मीडिया)
Gus Atkinson will miss the fifth Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट ने कर दी है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 4 जनवरी 2026 से खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 27 साल के सरे के तेज गेंदबाज एटकिंसन को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जिस वजह से वह सिडनी में होने वाले रेड-बॉल मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी और जल्द ठीक होने की कामना भी की।
Wishing you a speedy recovery, Gus 🙏 — England Cricket (@englandcricket) December 29, 2025
ECB ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन एशेज टूर के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। स्कैन से यह पुष्टि हुई है कि उन्हें बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। सरे के दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इंग्लैंड की जीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपना पांचवां ओवर फेंकने के बाद मैदान छोड़ दिया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वे पांचवें टेस्ट के लिए कोई रिप्लेसमेंट खिलाड़ी नहीं बुलाएंगे, जो कि 4 जनवरी को सिडनी में शुरू होगा।
गस एटकिंसन ने जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के किलाफ इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। गस एटकिंसन ने इस एशेज सीरीज में अब तक चार में से तीन मुकाबले खेले। एटकिंसन ने पहला, दूसरा और चौथा मुकाबला खेले। वह 21 से 22 नवंबर तक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज़ के पहले मैच की दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन दूसरी पारी में बल्ले से इंग्लैंड के टोटल में 37 रन जोड़े।
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानें वजह
ब्रिस्बेन के द गाबा में 4 से 7 दिसंबर तक पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट में, एटकिंसन ने एलेक्स कैरी के रूप में अपना पहला एशेज विकेट लिया, जिन्होंने पहली पारी में 69 गेंदों में 63 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। एटकिंसन को तीसरे मैच में प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने के कारण एटकिंसन को चौथे टेस्ट में प्लेइंग में शामिल किया गया। मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में एटकिंसन ने 3 विकेट चटकाए थे।






