
इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
England Name Playing XII For 5th Ashes Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। सीरीज पहले ही गंवा चुकी इंग्लिश टीम अब इस दौरे का समापन जीत के साथ करने की कोशिश में है। यह मुकाबला शनिवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को टीम में शामिल किया है, जबकि स्पिनर शोएब बशीर को भी अंततः प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है। हालांकि अंतिम एकादश का फैसला पिच का मुआयना करने के बाद ही किया जाएगा। फिलहाल एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से बढ़त बनाए हुए है और इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट जीतकर सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इंग्लैंड के कई प्रमुख तेज गेंदबाज इस सीरीज के दौरान चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। वुड ने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन घुटने की चोट के चलते उनका अभियान वहीं समाप्त हो गया। आर्चर ने शुरुआती तीन टेस्ट मैच खेले, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह शेष मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहे। वहीं, एटकिंसन ने तीन टेस्ट खेले और मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई।
पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। वहीं इस मुकाबले में मैथ्यू पॉट्स भी खेलते दिख सकते हैं। मैथ्यू पॉट्स इस दौरे पर इंग्लैंड के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 29.44 की औसत से 36 विकेट हासिल किए हैं। अब देखना होगा कि दोनों खिलाड़ियों में किसे सिडनी टेस्ट में मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें: मुझे इंग्लैंड में…उस्मान ख्वाजा के नस्लीय टिप्पणी का सामना करने के बाद मोंटी पनेसर का बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने पॉट्स की तारीफ करते हुए कहा, “जब भी मैं मैथ्यू पॉट्स का सामना करता हूं, वह मुझे काफी प्रभावित करते हैं। उनमें शेर जैसा जज़्बा है, बेहतरीन कौशल है और अगर उन्हें इस हफ्ते मौका मिलता है, तो वह इसके पूरी तरह हकदार हैं।”
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), और जोश टोंग।






