
बेन मेयस (फोटो- सोशल मीडिया)
Ben Mayes: क्रिकेट भले ही समय के साथ तेज और आक्रामक होता चला गया हो, लेकिन डबल सेंचुरी का आकर्षण आज भी वही है। यह एक ऐसा मुकाम है, जिस तक हर बल्लेबाज नहीं पहुंच पाता। वनडे क्रिकेट में अब तक कई दोहरे शतक लग चुके हैं, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है। दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में यह मौका दो बार बेहद करीब आया, लेकिन हर बार इतिहास बनते-बनते रह गया। इंग्लैंड के बेन मेयस अब इस सूची में सबसे ताजा नाम बन गए हैं, जो महज 9 रन से डबल सेंचुरी चूक गए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बेन मेयस ने तूफानी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने 117 गेंदों पर 191 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 8 छक्के निकले। यानी मेयस ने अकेले चौकों और छक्कों से 120 रन बटोरे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उनके पास पर्याप्त समय और मौके थे कि वे दोहरा शतक पूरा कर पाते, लेकिन एक फुलटॉस गेंद पर आउट होकर उनका सपना टूट गया।
बेन मेयस अब इंग्लैंड के लिए यूथ वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। हालांकि वे पहले नहीं हैं, जो 190 के पार जाकर भी 200 तक नहीं पहुंच पाए। जनवरी 2026 में श्रीलंका के विरान चामुदिथा ने जापान के खिलाफ 192 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वे भी आठ रन से दोहरे शतक से चूक गए। इससे पहले साल 2018 में श्रीलंका के ही हसिथा बोयागोडा ने 191 रन बनाए थे। इस तरह अब तक तीन बल्लेबाज यूथ वनडे में 190 से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन कोई भी 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।
ये भी पढ़ें: WPL में दिल्ली की बैटर को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, तगड़े जुर्माने के साथ सुनाई ये सजा
मैच के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला और खेल रुकता-चलता रहा। एक समय तो ऐसा लगा कि मुकाबला पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन अंत में पूरे 50 ओवर का खेल संभव हो सका। बेन मेयस की धुआंधार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड की सबसे दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक रही।






