
सारा तेंदुलकर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC ODI Women’s World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब आखिरकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम रहा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सालों से चले आ रहे विश्व कप के इंतजार को खत्म किया। देशभर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर हर कोई टीम इंडिया की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।
इस जीत ने न सिर्फ भारतीय टीम को बल्कि पूरे देश को गौरव से भर दिया है। मैच का रोमांच आखिरी पलों तक बना रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। इस ऐतिहासिक जीत से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सारा तेंदुलकर ने इस खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने भारतीय टीम की एक तस्वीर साझा की, जिसमें पूरी चैंपियन स्क्वॉड नजर आ रही थी। इसके साथ उन्होंने ब्लू हार्ट और ट्रॉफी इमोजी लगाकर टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं।
सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी (फोटो-Instagram/SaraTendulkar)
जहां सचिन तेंदुलकर खुद स्टेडियम में मौजूद थे और भारतीय टीम की जीत के गवाह बने, वहीं सारा इस पल को लाइव नहीं देख सकीं। दरअसल, सारा इन दिनों भारत में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में हैं। बावजूद इसके उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी और गर्व जाहिर किया।
सारा तेंदुलकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान स्टेडियम में नजर आई थीं। इसके अलावा वह सिंगर दिलजीत दोसांझ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में भी स्पॉट की गईं, जहां उनके साथ एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी मौजूद थीं। सारा ऑस्ट्रेलियाई सरकार के टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं और अक्सर वहां ट्रैवल करती रहती हैं।
सारा सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटोज और रील्स के लिए जानी जाती हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी पोस्ट्स अक्सर चर्चा में रहती हैं।
ये भी पढ़ें: दादी को आया हार्ट अटैक, पोती मैदान पर देश के लिए डटी रही, अमनजोत कौर की ऐसी कहानी जो आपको रुला देगी
उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स किया है। सारा ने मुंबई में अपना खुद का पिलेट्स स्टूडियो भी शुरू किया है और साथ ही ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ की डायरेक्टर भी हैं। 2021 में उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है।






