
अर्जुन तेंदुलकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Arjun Tendulkar took 3 Wickets in Ranji Trophy: भारत महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गोवा टीम के लिए खेल रहे हैं। पहले राउंड में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी की। गोवा और कर्नाटक के बीच चल रहे मुकाबले में अर्जुन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच लिया।
यह मैच 25 अक्टूबर से शुरू हुआ, जिसमें गोवा के कप्तान स्नेहल कौथानकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अर्जुन तेंदुलकर ने की और उन्होंने शानदार ओपनिंग स्पेल डालते हुए शुरुआती झटके दिलाए। अर्जुन ने पारी के 13वें ओवर में निकिन जोस को आउट कर गोवा को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज कृषण श्रीजित को पवेलियन भेजा।
यही नहीं, अर्जुन ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए अभिनव मनोहर को भी आउट किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 29 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट झटके। वह गोवा की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अर्जुन के लिए यह प्रदर्शन बेहद अहम था, क्योंकि पिछले मैच में वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए थे। इस बार उन्होंने अपने अनुभव और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया।
पिछले मुकाबले में लय से जूझने वाले अर्जुन इस मैच में एकदम अलग नजर आए। उन्होंने शुरुआत से ही गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की, जिससे कर्नाटक के बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई हुई। उनकी बॉलिंग में न सिर्फ गति थी बल्कि नियंत्रण भी शानदार दिखा। अर्जुन के इस प्रदर्शन से यह भी साबित हुआ कि वह अब घरेलू क्रिकेट में लगातार सुधार कर रहे हैं और लंबे समय तक खेल के इस स्तर पर टिकने की क्षमता रखते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘आखिरी बार सिडनी को अलविदा’, ऑस्ट्रेलिया से रोहित शर्मा का भावुक पोस्ट, फैंस हुए इमोशनल
कर्नाटक की टीम की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन करुण नायर ने एक बार फिर अपनी क्लासिक बल्लेबाजी दिखाई। उन्होंने नाबाद 174 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं, श्रेयस गोपाल ने भी 57 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 371 रन पर ऑलआउट हो गई।






