श्रेयस अय्यर (सोर्स- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 के बीच क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका है। इस दौरान टॉस के रूप में उन्हें पहली सफलता मिल चुकी है। दोनों टीमों के बीच ये अहम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मौजूदा सीजन करीब 11 साल के बाद पंजाब किंग्स को कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेऑफ में पहुंचाया है। इस बार पंजाब किंग्स के पास आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने का शानदार मौका है। इससे पहले वो दो अगल-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं, पिछले साल उनकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था।
अब श्रेयस अय्यर के पास कप्तान के तौर पर अपनी तीसरी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने का मौका है। यदि पंजाब किंग्स क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हरा देती है, तो इसके बाद श्रेयस अय्यर आईपीएल में एकमात्र कप्तान होंगे, जो कि अपनी कप्तानी में तीसरी टीम को फाइनल में पहुंचाएंगे। इससे पहले आईपीएल इतिहास में अब तक कोई अन्य कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है।
मौजूदा सीजन में भी पंजाब किंग्स के कप्तान का बल्ला खूब बोला है। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46 की बेहतरीन औसत व 170 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ कुल 516 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। वहीं, कप्तानी भी अय्यर के खूब रास आ रही है। अपनी कप्तान में उन्होंने करीब 11 साल के बाद पंजाब किंग्स को प्लेऑफ का टिकट दिलाया है।
क्वालीफायर-2 में हार्दिक पांड्या के लिए सबसे बड़ा खतरा है पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले।