श्रेयस अय्यर (फोटो- सोशल मीडिया)
BCCI Updates on Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हाल के दिनों में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद अय्यर को इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी रेड बॉल सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन, पहला मैच खेलने के बाद ही उन्होंने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि किसी को इस ब्रेक की असली वजह नहीं पता थी। अब बीसीसीआई ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा अपडेट साझा किया है।
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में लाल गेंद वाले क्रिकेट यानी रेड बॉल से छह महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अय्यर ने खुद बोर्ड को इस निर्णय की जानकारी दी है। इसके पीछे मुख्य कारण उनकी पीठ की समस्या है। अय्यर ने हाल ही में ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी करवाई थी और प्रारंभ में तो वह पूरी तरह ठीक लग रहे थे, लेकिन लंबे प्रारूप के मैचों के दौरान उन्हें बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न महसूस हो रही थी।
इस ब्रेक का उद्देश्य अय्यर अपनी सहनशक्ति बढ़ाने, शरीर की लचीलापन सुधारने और फिटनेस को बेहतर बनाने पर काम करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि जब वे मैदान पर लौटें तो पूरी तरह फिट और तैयार हों, ताकि लंबी सीरीज और टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस कारण ईरानी कप के लिए उनके चयन पर फिलहाल विचार नहीं किया गया। अय्यर का यह ब्रेक उनकी लंबी अवधि की फिटनेस और प्रदर्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बोर्ड ने साफ किया है कि उनकी वापसी की योजना उनके स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी। ऐसे में अगले कुछ महीनों में अय्यर मैदान पर लौटकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया टीमों का ऐलान, श्रेयस अय्यर संभालेंगे कप्तानी, रजत पाटीदार को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है।