श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार (फोटो- सोशल मीडिया)
India A Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया टीम 1 अक्टूबर को विदर्भ के खिलाफ उतरेगी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के रेड बॉल क्रिकेट से लिए ब्रेक को लेकर अपडेट भी दिया है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है।
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में लाल गेंद वाले क्रिकेट यानी रेड बॉल से छह महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अय्यर ने खुद बोर्ड को इस निर्णय की जानकारी दी है। इसके पीछे मुख्य कारण उनकी पीठ की समस्या है। अय्यर ने हाल ही में ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी करवाई थी और प्रारंभ में तो वह पूरी तरह ठीक लग रहे थे, लेकिन लंबे प्रारूप के मैचों के दौरान उन्हें बार-बार पीठ में ऐंठन और अकड़न महसूस हो रही थी।
इस ब्रेक का उद्देश्य अय्यर अपनी सहनशक्ति बढ़ाने, शरीर की लचीलापन सुधारने और फिटनेस को बेहतर बनाने पर काम करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि जब वे मैदान पर लौटें तो पूरी तरह फिट और तैयार हों, ताकि लंबी सीरीज और टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस कारण, ईरानी कप के लिए उनके चयन पर फिलहाल विचार नहीं किया गया। अय्यर का यह ब्रेक उनकी लंबी अवधि की फिटनेस और प्रदर्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बोर्ड ने साफ किया है कि उनकी वापसी की योजना उनके स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी। ऐसे में अगले कुछ महीनों में अय्यर मैदान पर लौटकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।
श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, अभिषेक शर्मा, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान और बांग्लादेश की भिड़ंत, पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरी जानकारी
रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तनुश कोटियन, मानव सुथार, यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।