संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा वक्त में संजू सैमसन को टीम इंडिया में भविष्य के विकेटकीपर के रूप में देखा जाता है। इस वक्त संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि जब से भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया है, तब से संजू सैमसन इस भूमिका को निभा रहे हैं। पिछले साल उन्होंने ओपनिंग करते हुए तीन शतक भी लगाए। लेकिन आईपीएल 2025 का साल आरआर के कप्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा।
इसके अलावा साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज भी संजू के लिए कुछ खास नहीं रही। जिसका असर आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा। वहीं, दूसरी तरफ संजू की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2025 में कहर बरपा रखा है। अब वो संजू सैमसन के लिए खतरा बन रहे हैं।
प्रभसिमरन सिंह 4 मई को आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 48 गेदों में 91 रन बनाए। इस दौरान प्रभसिमरन के बल्ले से सात छक्के और छह चौके निकले। सिर्फ इसी पारी में नहीं बल्कि पिछली पांच पारियों में उन्होंने शानदार तरीके से रन बनाए हैं। उनकी पिछली पांच पारियों में 48, 54, 83, 33 और 13 रन आए हैं।
दूसरी तरफ संजू सैमसन के लिए ये साल काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने इग्लैंड सीरीज में 26, 5, 3, 1 और 16 रन बनाए। ये उनके लिए परेशानी का सबब रहा। इसके बाद से संजू सैमसन बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। वहीं, आईपीएल 2025 में चोटिल होने के कारण उनकी परेशानी में और ज्यादा इजाफा हो गया।
करुण नायर का आईपीएल में अजब-गजब प्रदर्शन, पहले मैच में 89 फिर बाद की 6 पारियों में बनाए 65 रन
चोटिल होन के बाद भी संजू सैमसन को आईपीएल 2025 में सात मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान वो अपने स्तर के लायक प्रदर्शन को अंजाम नहीं दे पाए। संजू के बल्ले से आईपीएल 2025 की 7 पारियों में 37 की औसत के साथ व 139 की स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन निकले हैं।