
इंडियन आर्मी इंटर्नशिप (सौ. फ्रीपिक)
Indian Army Internship Programme: भारतीय सेना ने युवाओं के लिए इंडियन आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026 की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों और युवा प्रोफेशनल को सेना में कामकाज, प्रशासनिक प्रक्रिया और तकनीकी परियोजनाओं का व्यावहारिक अनुभव देता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भारतीय सेना में काम करने का सपना देख रहे हैं तो यह शानदार मौका है। इस इंटर्नशिप के तहत युवाओं को स्टाइपेंड के साथ प्रोफेशनल अनुभव भी मिलेगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों और प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर मिलेगा। इसमें रिसर्च, टेक्निकल स्पोर्ट, आईटी मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन और अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े काम शामिल हैं। ये अवसर युवाओं के करियर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र हो सकते हैं। कुछ पदों के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता और स्किल्स की मांग की जा सकती है। चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जरूरत पड़ने पर इंटरव्यू भी शामिल हो सकता है। इस इंटर्नशिप में बीई/बीटेक कोर्स के लास्ट ईयर में पढ़ रहे या डिग्री पूरी कर चुके उम्मीदवारों के पास भी मौका है।
यह भी पढ़ें:- IIMC में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, 10वीं पास करें अप्लाई; 2 लाख से ज्यादा सैलरी
आर्मी का इंटर्नशिप प्रोग्राम कुल 75 दिन तक चलेगा। 12 जनवरी 2026 से इसकी शुरुआत होगी और 27 मार्च 2026 तक यह चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपए प्रतिदिन का स्टाइपेंड मिलेगा। उम्मीदवार 75 दिन में 75000 रुपए कमा सकते हैं। साथ ही बेहतर करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप नई दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। जहां टेक्नोलॉजी डिविजन और डिजिटल प्रोजेक्ट से जुड़े प्रमुख सेंटर मौजूद हैं।
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2025 है। जिसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें। इससे आपका रिज्यूम मजबूत होगा।






