
IPL 2026 में प्रशांत वीर को चेन्नई ने 14.20 करोड़ रूपये में खरीदा (फोटो- सोशल मीडिया)
Prashant Veer and Kartik Sharma is most expensive uncapped players in IPL: घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रशांत वीर के लिए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी बोली चली। दोनों फ्रेंचाइजी ने जमकर दांव खेला, लेकिन अंततः चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस खरीद के साथ ही प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपनी कीमत और काबिलियत दोनों साबित कर दी।
MOST EXPENSIVE UNCAPPED PLAYER IN IPL HISTORY – PRASHANT VEER 💰😍 pic.twitter.com/CoeAFBxhL6 — Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2025
इसके अलावा कार्तिक शर्मा को भी इतने ही 14.20 करोड़ रूपये मिले। इस खिलाड़ी को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने ही खरीदा। विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा, जो राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, के लिए मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई। लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया, जिससे वह इस सीजन के हाईवैल्यू प्लेयर बन गए।
The uncapped talents continue to shine in the #TATAIPLAuction 😎 A jaw-dropping bid of INR 14.2 Crore for Kartik Sharma 💰 He will feature in @ChennaiIPL in #TATAIPL 2026 💛 pic.twitter.com/l5fH3ONspW — IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
आईपीएल 2026 में मिनी ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। ये दोनों खिलाड़ी अब आईपीएल में सबसे महंगे अपनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं। अब तक किसी भी अन्य खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं मिल पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इन दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा दाव लगाया। अब इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2026 में कैसा प्रदर्शन रहता है ये तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा।
जैसा अनुमान था, वैसा ही दृश्य आईपीएल 2026 ऑक्शन में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर फ्रेंचाइजियों ने कड़ी बोली लगाई और अंततः कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हुए।
ये भी पढ़ें: कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा…लेकिन मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़
ऑक्शन में ग्रीन का नाम पुकारते ही कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच तगड़ी बिडिंग देखी गई। कुछ ही समय बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी इस दौड़ में शामिल हो गई। लंबे बिडिंग वार के बाद केकेआर ने बाजी मारते हुए ग्रीन को अपनी टीम में ले लिया।






