
प्रशांत वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Who is Prashant Veer: आईपीएल ऑक्शन में हर बार कई खिलाड़ियों की किस्मत पलट जाती है, और इस बार 20 वर्षीय प्रशांत वीर ने भी ऐसा ही कर दिखाया। ऑक्शन से पहले शायद प्रशांत वीर ने यह नहीं सोचा होगा कि उनके नाम पर इतनी बड़ी बोली लगेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी का खिताब दिलाया। प्रशांत को टीम में रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
प्रशांत के लिए सबसे पहले बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस रेस में एंट्री ली। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली, तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी इस दौड़ में शामिल हो गए। इस मुकाबले में प्रशांत के लिए बोली जल्दी ही 10 करोड़ रुपये पार कर गई। अंततः चेन्नई ने पीछे नहीं हटा और 14.20 करोड़ रुपये खर्च कर प्रशांत को अपनी टीम में शामिल किया।
Entering the world of yellove and how?🥳🔥
Prashant Veer, the most expensive uncapped player in the IPL!📈📈#WhistlePodu #IPLAuction pic.twitter.com/OwJY0FhoZK — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। 9 टी-20 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए और 167 की स्ट्राइक रेट से 112 रन भी बनाए। उनकी पावर हिटिंग और डेथ ओवर में मैच पलटने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 7 मैचों में प्रशांत ने 112 रन बनाए और 9 विकेट भी चटकाए। इसी वजह से उन्हें उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब भी मिला। उनकी यह शानदार प्रदर्शन क्षमता सीएसके ने देखते हुए उन पर बड़ा दांव खेला।
प्रशांत वीर की यह खरीदारी ना केवल उनके लिए, बल्कि टीम के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी। डेथ ओवर में उनकी पावर हिटिंग और गेंदबाजी दोनों ही टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदे जाने के बाद प्रशांत का दबाव भी बढ़ गया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन दर्शाता है कि वह इस चुनौती को बखूबी निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आमी KKR…25.20 करोड़ की भारी-भरकम रकम मिलने पर झूम उठे कैमरून ग्रीन, दिया तगड़ा रिएक्शन- VIDEO
प्रशांत की इस खरीदारी ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की कीमत और प्रतिस्पर्धा दोनों को नया स्तर दे दिया है। प्रशांत के खेल और टीम में उनकी भूमिका इस सीजन के दौरान बड़े बदलाव ला सकती है।






