मोहम्मद सिराज (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Men’s Player of the Month nominees for August 2025: आईसीसी ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए तीन खिलाड़ियों के नॉमिनेट किया है। इसमें भारत के मोहम्मद सिराज, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स शामिल हैं। आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को अगस्त महीने के ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामांकित किया।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए नामित किया गया है। सिराज ने इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज के सभी मैचों को खेला और 23 विकेट चटकाए। सिराज ने पांचों टेस्ट मैचों में कुल 185.3 ओवर डाले और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि मोहम्मद सिराज ने अगस्त में सिर्फ एक मैच खेला, लेकिन उस मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी उन्हें नामित करने के लिए काफी है। इंग्लैंड के खिलाफ ‘द ओवल’ में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 21.11 की औसत से 9 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, गावस्कर, शास्त्री समेत इन दिग्गजों को मिली जगह
आईसीसी ने आगे कहा कि सीरीज का शुरुआती चार मैच खेलने के बावजूद उन्होंने अंतिम मैच की दो पारियों में 46 से अधिक ओवर डाले। इस दौरान पहली पारी में चार विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में उनके निर्णायक स्पेल ने भारत को जीत दिलाई, जिससे श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। सिराज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
न्यूजीलैंड के हेनरी को जिम्बाब्वे में टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है। इस गेंदबाज ने इस सीरीज में 16 विकेट लिए हैं। हेनरी ने पहले टेस्ट में 9 (39 रन देकर छह विकेट) और (51 रन देकर तीन विकेट) तथा दूसरे टेस्ट में 7 विकेट (40 रन देकर पांच और 16 रन देकर दो विकेट) लेकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई।
सील्स के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने 34 साल में पहली बार एकदिवसीय सीरीज में पाकिस्तान को शिकस्त दी। सील्स ने तीन मैचों की इस श्रृंखला में 10 विकेट लिये। इसमें आखिरी मैच में उन्होंने 18 रन देकर छह विकेट लिये जिससे पाकिस्तान की टीम 295 रन का पीछा करते हुए महज 92 रन पर सिमट गयी। (एजेंसी इनपुट के साथ)