एशिया कप कमेंट्री पैनल (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup Commentary Panel: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं ब्रॉडकास्टर ने भी अपने कमेंट्री पैनल टीम की घोषणा कर दी है। इस कमेंट्री पैनल में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को भी शामिल किया गया है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इस टूर्नामेंट की लाइव प्रसारण करेगी। भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री, गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, बाजिद खान, वकार यूनिस, वसीम अकरम, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल उन कमेंटेटरों में शामिल हैं जिन्हें प्रसारण के विश्व फीड के लिए चुना गया है।
सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और सबा करीम हिंदी कमेंटेटरों के पैनल में प्रमुख नामों में शामिल हैं। भरत अरुण तमिल पैनल में डब्ल्यूवी रमन जैसे पूर्व खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे, जबकि तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे अन्य लोग शामिल होंगे।
सोनी नेटवर्क के मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कौल ने कहा कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप की वापसी के साथ क्रिकेट प्रसारण को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की विज्ञप्ति में गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के गतिशील नेतृत्व में टीम इंडिया एशिया कप के मंच पर कदम रख रही है। हम दृढ़ता और अनुभव के मिश्रण को टीम का नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं। यह विविधतापूर्ण, बहुमुखी और जुझारू टीम भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका पर लगा बड़ा कलंक, ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी
रवि शास्त्री ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई और शुभमन गिल की उप-कप्तान के रूप में यह भारतीय टीम अनुभव और युवा का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करते रहे हैं, जबकि तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसी प्रतिभाएं टीम में जोश और विकल्प लाती हैं।
इस टूर्नामेंट का यह 17वां सीजन है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें खेल रही हैं। सभी टीमें अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले एशिया की नंबर-1 टीम बनने के लिए मुकाबला कर रही हैं। भारत अपना पहला मैच बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलेगा। (भाषा इनपुट के साथ)