पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Mohammad Nawaz Hat Trick: पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच ट्रॉई सीरीज का समापन हो गया है। बीते रविवार 7 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले को पाकिस्तान टीम ने 75 रन से अपने नाम कर लिया। एशिया कप 2025 से पहले ये टीम के लिए राहत देने वाली खबर है। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज पस्त होते देखे गए।
मोहम्मद नवाज ने खिताबी मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर अफगान बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। इस मुकाबले में उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान नवाज पाकिस्तान के लिए मुकाबले का छठा ओवर लेकर आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने दरवेश रसूली को LBW आउट कर अपना शिकार बनाया। वहीं, आखिरी गेंद पर अजमतुल्लाह को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।
मोहम्मद नवाज ने मुकाबले के छठे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए। इसके बाद मोहम्मद नवाज मुकाबले का आठवां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने इब्राहिम जादरान को अपना शिकार बनाते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उनसे पहले कोई भी पाकिस्तानी स्पिनर टी20 इंरनेशनल में ये कारनामा नहीं कर पाया है।
यदि बात करे पाकिस्तान के लिए ओवरऑल टी20 में हेट्रिक गेंदबाजों की तो अब तक उसके कुल तीन गेंदबाज ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 में हेट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबजा बने। इससे पहले पाकिस्तान के दो अन्य गेंदबाज फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन टी20 क्रिकेट में हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज बने मैच विनर, अफगानिस्तान पर जीत के साथ टी20 ट्राई सीरीज पर कब्जा
ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 141 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए आगा ने 24 व मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हिसाब से पाकिस्तान ने 75 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।