
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Girl Calm Reaction : अमेरिका के फीनिक्स शहर के एक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह उस वक्त हैरानी में बदल गया, जब मंच पर खड़ी एक छात्रा के बालों में अचानक आग लग गई। यह घटना कुछ ही सेकंड में खतरनाक रूप ले सकती थी, लेकिन छात्रा की सूझबूझ और आत्मसंयम ने सबको चौंका दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रा हाथ में मोमबत्ती पकड़े खड़ी थी, तभी मोमबत्ती की लौ उसके बालों तक पहुंच गई और बालों में आग लग गई। आमतौर पर ऐसी स्थिति में कोई भी घबरा सकता है, लेकिन छात्रा ने न तो चीख मचाई और न ही भागने की कोशिश की।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि छात्रा बिल्कुल शांत रही। उसने बिना घबराए अपने हाथों से आग बुझाई और मंच पर उसी तरह खड़ी रही, जैसे कुछ हुआ ही न हो। उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी बनी रही। यह पूरा दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।
कुछ पलों के लिए माहौल थम सा गया, लेकिन छात्रा के संयम के कारण कार्यक्रम बिना रुके आगे बढ़ता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग छात्रा की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पायलट पिता ने 8 महीने के बेटे को दिखाया फ्लाइट का कॉकपिट, पहली उड़ान का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Kenneth Perez नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में नजर आ रही बच्ची उनकी भतीजी है और उसे उसके स्कूल में NJHS (National Junior Honor Society) में शामिल किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह एक छोटा सा हादसा था, जो बड़ा भी हो सकता था, लेकिन बच्ची ने इसे बेहद शालीनता से संभाल लिया।
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग छात्रा को ‘भविष्य की लीडर’, ‘क्वीन’ और ‘असली बहादुर’ बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फोन की एक कॉल पर जितना मैं घबरा जाता हूं, उससे कम घबराहट उसे आग लगने पर हुई।






