
हर्ष दुबे (फोटो-सोशल मीडिया)
Vidarbha Team for Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई द्वारा 24 दिसंबर से आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए विदर्भ टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। हर्ष दुबे को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि तेज गेंदबाज यश ठाकुर को उपकप्तान बनाया गया है। एलीट ग्रुप ‘बी’ के ये मुकाबले 24 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 के बीच राजकोट में खेले जाएंगे। विदर्भ अपना पहला मुकाबला 24 जनवरी को बंगाल से खेलेगा। टीम लीग में 7 मुकाबले खेलेगी।
शुक्रवार को हुई विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) की सीनियर चयन समिति की बैठक में टीम का चयन किया गया। टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन देखने को मिलता है। शीर्ष क्रम में अथर्व तायड़े, ध्रुव शोरी और अमन मोखाड़े जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी आक्रमण में दर्शन नालकांडे, नचिकेत भूते और गणेश भोसले जैसे विकल्प मौजूद हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शिवम देशमुख और अक्षय वाडकर संभालेंगे। उस्मान गनी (कोच), धर्मेंद्र अहलावत (सहायक कोच) होंगे। विदर्भ टीम से इस टूर्नामेंट में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उपकप्तान), अथर्व तायड़े, ध्रुव शोरी, अमन मोखाड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूते, दर्शन नालकांडे, यश कदम, आर. समर्थ, पार्थ रेखड़े, दीपेश परवानी, प्रफुल्ल हिंगे, शुभम दुबे, गणेश भोसले।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ खेलेंगे पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन, ऋषभ पंत संभालेंगे टीम की कमान
विदर्भ टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के सत्र 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन कर उपविजेता रही थी। टीम ने फाइनल के अलावा लीग और सेमीफाइनल के सभी मुकाबले एकतरफा जीते थे। पिछले सत्र विदर्भ के लिए खेलने वाले करुण नायर की कमी इस साल खल सकती है क्योंकि वे पिछले सत्र 8 मुकाबलों में से सिर्फ 1 में आउट हुए थे और 779 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे। इस कारण विदर्भ टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। वहीं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज यश राठौड़ ने भी 405 रन बनाकर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। बॉलिंग अटैक में नचिकेत भूते (15 विकेट) और हर्ष दुबे (14 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज थे।






