बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में काफी आक्रमकता देखने को मिल रही है। इस कारण टेस्ट मुकाबलों में रोमांच बना हुआ है। पांच मुकाबलों की सीरीज अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। इस मुकाबले में एक वक्त भारत जीत के बहुत करीब पहुंच चुकी थी, फिर 22 रन से वो मुकाबला हार गई।
अब लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबला का खतरनाक सच सामने आ रहा है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने जसप्रीत बुमराह को खिलाफ एक खौफनाक प्लान बनाया था। इस प्लान में कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शामिल थे। इसमें बुमराह को घायल करो और मुकाबला जीतो वाली रणनीति बनाई गई थी। इस बात का खुलासा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैप ने किया है। बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा का बेहतरीन अंदाज में साथ निभा रहे थे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज व दमदार फील्डर मोहम्मद कैप ने इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज पर बड़ा आरोप लगा दिया है। कैप का कहना है कि इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में बुमराह को आउट करने में समर्थ नहीं दिख रही थी। ऐसे में उन्होंने प्लान बनाया कि यदि वो इस मुकाबले में वो बुमराह आउट नहीं कर सकते हैं तो फिर मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले से पहले घायल कर सकते हैं।
मोहम्मद कैप ने कहा है कि “स्टोक्स और आर्चर बुमराह के खिलाफ बाउंसर फेंकने की योजना बना रहे थे। वे बुमराह के कंधे या उंगली को चोटिल करना चाहते थे।” बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में एक वक्त बुमराह की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि ये चोट इतनी गंभीर नहीं थी। दूसरी तरफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की ये रणनीति काम नहीं आई।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेस्टइंडीज को धमकी, कहा- ODI हटाओ वरना दौरा रद्द
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंदों का सामना कर दिया। इस दौरान उन्होंने 5 रन बनाए, लेकिन उनका पिच में बिताया गया एक घंटे के करीब का वक्त काफी महत्वपूर्ण था। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 22 ओवर खेले। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 35 रन की अहम साझेदारी हुई।