जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 387 रनों पर रोक दिया। आईसीसी के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस पांच विकेट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
बुमराह ने खेल के पहले दिन हैरी ब्रूक को बोल्ड करके एक विकेट लिया था। उसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (44) को आउट करके अपना पहला विकेट लिया और फिर अपने अगले ओवर में लगातार दो गेंदों पर जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया। बुमराह ने लॉर्ड्स में दूसरे सत्र में जोफ्रा आर्चर (4) को आउट करके अपना पांच विकेट पूरा किया।
उन्होंने पहली पारी में 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए। लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में 37 मैचों में 12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन ने जुलाई 2019 से दिसंबर 2024 तक भारत के लिए 41 डब्ल्यूटीसी मैच खेले और 11 बार पारी में पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और नाथन लियोन 10-10 बार पारी में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी का नाम | देश | मैच | विकेट | पांच विकेट हॉल |
---|---|---|---|---|
जसप्रीत बुमराह | भारत | 37* | 166 | 12 |
रविचंद्रन अश्विन | भारत | 41 | 195 | 11 |
पैट कमिंस | ऑस्ट्रेलिया | 50 | 213 | 10 |
नाथन लायन | ऑस्ट्रेलिया | 53 | 219 | 10 |
प्रभात जयसूर्या | श्रीलंका | 19 | 97 | 9 |
वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। लेकिन पहले टेस्ट में बुमराह ने पांच विकेट चटकाया था। 20 से 20 जून तक खेले गए लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, विदेश में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
इस पांच विकेट हॉल के साथ बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में खेले गए टेस्ट मैचों में 11 बार पांच विकेट लेने के वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। किसी भी एशियाई गेंदबाज़ के नाम अकरम और बुमराह से ज़्यादा पांच विकेट नहीं हैं। अपने 17 साल के टेस्ट करियर के दौरान अकरम ने SENA देशों में 32 टेस्ट खेले और 146 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने SENA देशों में अब तक खेले गए 33 टेस्ट मैचों में 155 विकेट लिए हैं।