भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है। उसे यहां पर पांच मकुाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच हो चुका है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट के अंतर से हराया। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ 28 जून से पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेगी।
इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। इस दौरान टीम की कप्तानी सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर करने वाली हैं। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को दी गई है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस सीरीज के मुकाबले कहां-कहां खेले जाने हैं।
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। इस दौरान बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा जैसी स्टार पावर हैं। दूसरी तरफ में गेंदबाजी में स्नेहा राणा, अंरुधति रेड्डी और अमनजोत कौर का विकल्प मौजूद है। इस सभी खिलाड़ियों से फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी।
लीड्स में जमकर बजाई तालियां, सोशल मीडिया में वायरल हुई एक और मिस्ट्री गर्ल
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, स्याली सतघरे।
टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में इंग्लैंड की टीम इंडिया पर भारी पड़ी है। अब तक दोनों के बीच कुल 30 टी20 के मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 8 बार और इंग्लैंड ने 22 बार जीत दर्ज की है।