कौन है टीम इंडिया के लिए लीड्स में तालियां बजाने वाली मिस्ट्री गर्ल (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। अब तक सीरीज का एक मुकाबला खेला जा चुका है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने इंडिया को पांच विकेट से शिकस्त दी। ऐसे में टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट के दौरान अच्छा खेल का प्रदर्शन कर हर हाल में मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में एक मिस्ट्री गर्ल देखी गई। सोशल मीडिया पर ये मिस्ट्री गर्ल वायरल हो रही है। ऐसे में लोग इसके बारे में जानने के लिए बेकरार दिख रहे हैं।
लीड्स मुकाबले के दौरान मिस्ट्री गर्ल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए चीयर करते हुए दिखाई दे रही थी। देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि पक्के तौर पर अभी इस मिस्ट्री गर्ल की पहचान नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टीम इंडिया के स्टाफ से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि वो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से चेयर करते हुए दिखाई दी थी।
लीड्स टेस्ट के पहले दिन जब टीम इंडिया की पारी खत्म हुई, तो ये लड़की खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में दिखाई दी। जब उपकप्तान ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल पवेलियन के लौट रहे थे, उस वक्त मिस्ट्री गर्ल को चेयर करते हुए देखा गया।
क्रिकेटर से बेसिक एजुकेशन ऑफिसर बने रिंकू सिंह, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
अब मिस्ट्री गर्ल के लिए सोशल मीडिया में चर्चा तेज हो गई है। लोगों को इस लड़की के बारे में जानने के लिए उत्सुकता दिखाई दे रही है। हालांकि अभी तक उनके परिचय के बारे में पता नहीं लग पाया है। कुछ लोगों का मानना है कि उनका नाम राजल अरोड़ा है, जो कि टीम इंडिया के साथ जुड़ी हैं। राजल भारतीय टीम में सोशल मीडिया मैनेजर की भूमिका निभाती हैं।