भारत-पाक मैच से पहले हुए कश्मीर का जिक्र (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कई विवाद देखने को मिले थे। खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने से लेकर ट्रॉफी वितरण तक विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल जीतने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसी तरह के विवादों की गूंज अब महिला वनडे विश्व कप 2025 में भी सुनाई देने लगी है।
महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है। 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स से अचानक कश्मीर मुद्दे की एंट्री हो गई। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर ने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा कि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग “आजाद कश्मीर” में हुई है। उनके इस बयान ने तुरंत नया विवाद खड़ा कर दिया।
अब सवाल यह उठ रहा है कि सना मीर ने यह जानबूझकर कहा या उनकी जुबान फिसल गई। हालांकि, इतना साफ है कि इस बयान ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव बढ़ा दिया है। मामला बढ़ने के बाद अब आईसीसी पर दबाव है कि वह इस मामले में एक्शन ले। देखना दिलचस्प होगा कि सना मीर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
इससे पहले एशिया कप 2025 भी विवादों से घिरा रहा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की थी। इस घटनाक्रम के चलते जब भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप में आमने-सामने हुए तो भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया।
फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद भी माहौल सामान्य नहीं हुआ। भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने के लिए मंच पर तो कदम रखा, लेकिन पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इस घटना ने क्रिकेट जगत में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में चमके केएल राहुल, अर्धशतक के साथ गावस्कर-सहवाग की इस खास लिस्ट में हुए शामिल
महिला विश्व कप में कश्मीर मुद्दा उठने के बाद माहौल एक बार फिर गरमा गया है। क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की अपील के बावजूद लगातार विवाद सामने आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आईसीसी इस मामले पर क्या रुख अपनाती है और सना मीर के बयान पर क्या एक्शन लिया जाता है।