Snapchat में आया पेड फीचर्स। (सौ. Snapchat)
Snapchat Paid Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat अपने पॉपुलर फीचर Memories में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब तक यह फीचर पूरी तरह फ्री था, लेकिन कंपनी ने घोषणा की है कि आगे से इसका इस्तेमाल सीमित डेटा तक ही मुफ्त मिलेगा। इसके बाद यूज़र्स को अतिरिक्त स्टोरेज के लिए भुगतान करना होगा। इस फैसले ने दुनियाभर के यूज़र्स को नाराज़ कर दिया है।
Snapchat ने बताया है कि जिन अकाउंट्स का डेटा 5GB से अधिक है, उन्हें आगे एक्सेस जारी रखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी के अनुसार, यह बदलाव धीरे-धीरे दुनियाभर में लागू किया जाएगा। Memories फीचर की मदद से यूज़र्स फोटो और वीडियो को सेव कर पाते हैं, जो सामान्यतः 24 घंटे बाद गायब हो जाते हैं। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक यह पूरी तरह मुफ्त रहा है।
Snapchat की आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि अलग-अलग स्टोरेज के लिए पेड प्लान जारी होंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने TechCrunch को बताया:
ये भी पढ़े: Flipkart की Big Festive Dhamaka Sale, दिवाली से पहले स्मार्टफोन्स पर भारी छूट
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक Snapchat यूज़र्स ने Memories के जरिए एक ट्रिलियन से ज्यादा फोटो और वीडियो सेव किए हैं। लेकिन अब पेवॉल लागू होने के बाद, बड़े डेटा आर्काइव रखने वाले यूज़र्स को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर Snapchat के इस कदम की तीखी आलोचना हो रही है। कई यूज़र्स का कहना है कि कंपनी का यह फैसला लालच और अनुचित रवैये को दर्शाता है। इस पर Snapchat ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “फ्री सर्विस से पेड सर्विस पर स्विच करना कभी आसान नहीं होता।”
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले वर्षों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टोरेज के लिए भुगतान करना एक आम बात हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Snapchat का यह कदम कितना सफल होता है क्या यूज़र्स भुगतान करने के लिए तैयार होंगे या फिर इससे बचने के लिए कोई नया रास्ता तलाशेंगे।