रोहित शर्मा व विराट कोहली (डिजाइन फोटो)
Rohit Sharma-Viral Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तो हुई है, लेकिन ‘हिटमैन’ के हाथों से कप्तानी छीन ली गई है। शुभमन गिल को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम की कमान सौंप दी गई है।
भारतीय टीम का ऐलान होने और रोहित शर्मा के कप्तान न रहने के बाद खेल जगत की फिजाओं में कई सवाल उमड़ने लगे हैं। अटकलें तो यह भी लगाई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए आखिरी साबित हो सकती है!
दरअसल, अब तक ये माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन वह 2027 का वनडे विश्वकप खेलने वाले हैं। रोहित शर्मा का नाम टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों में शुमार है। उन्हें सिर्फ ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी की दरकार थी।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा न सिर्फ 2027 विश्वकप खेलने के इच्छुक थे, बल्कि भारत को अपनी कप्तानी में वनडे विश्वकप दिलाने की चाहत भी रखते थे। लेकिन अब उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी। क्योंकि अब वह भारतीय वनडे टीम के कप्तान नहीं रहे हैं।
दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि रोहित-कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा आखिरी साबित हो सकता है। उन्हें कप्तानी से हटाया जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने यदि कोई असाधारण कारनामा न कर दिखाया तो उन्हें धीरे से किनारे कर दिया जाएगा। कोहली के साथ भी ऐसा ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें: IND Squad Announcement: AUS दौरे के लिए टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, रोहित-कोहली स्क्वॉड में शामिल
इसके अलावा दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज अब खुद से भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस आखिरी फॉर्मेट को भी टाटा बाय-बाय कह सकते हैं। हालांकि, यह सारी बातें केवल अटकलों के तौर पर सामने आ रही हैं। हो सकता है बीसीसीआई रोहित को कप्तानी से मुक्त कर के 2027 के लिए तैयार करना चाहता हो। ऐसे में आगे क्या कुछ होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।