
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND beat AUS in 3rd T20: टीम इंडिया ने बेलेरीव ओवल, होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकाबलों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से शिकस्त दे दी है। इससे पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए स्कोर को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबल में वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली।
भारत के लिए इस मुकाबले में आज वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से अपना जौहर दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करते हुए मुश्किल वक्त में 23 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213 का रहा। इसके अलावा शुरुआत में अभिषेक शर्मा ने 25 व कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं, तिलक वर्मा ने 25 तो जितेश शर्मा 22 रन बनाए।
Washington Sundar’s fiery knock helps India square the T20I series 1-1 in Hobart 👌#AUSvIND 📝: https://t.co/Hy7hN4WXXL pic.twitter.com/1ukGpqaUPq — ICC (@ICC) November 2, 2025
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इस मुकाबले में 186 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के नॉथन एलिस ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टाइनिस को 1-1 विकेट मिला।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही। टीम के तीसरे ही ओवर में 14 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिश के रूप में दो बड़े झटके लग गए। इसके बाद टिम डेविड और मार्कस स्टाइनिस की तूफानी अर्धशतकीय पारी के कारण वो स्टोर बोर्ड ने 186 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। टिम डेविड ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 194.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 74 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: भारत ने साउथ अफ्रीका को बीते 2 साल में 2 बार हराया, जीत की हैट्रिक के लिए तैयार ‘हरमन एंड कंपनी’
अंत में मार्कस स्टाइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन का योगदान दिया। वहीं, मैथ्यू शॉट 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्शदीप ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया।






