केएल राहुल और ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम के साथ केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जुड़ेंगे। दोनों खिलाड़ी 7 नवंबर से एमसीजी में रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत ए टीम के लिए खेलेंगे। भारत ए को पहला मुकाबला में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के अंतिम दिन ईशान किशन ने अंपायर से गेंद बदलने को लेकर बहस कर ली थी, हालांकि बाद वो अंपायर से सहमत हो गए थे और वो इस बहस में बच गए।
केएल राहुल को पहला टेस्ट के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम सीरीज को 3-0 से हार गई। भारतीय टीम को 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं, जुरेल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, लेकिन ऋषभ पंत की वापसी के बाद से वह टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 सालों तक रहे वॉटर बॉय, अब इंडिया में आकर भारतीय टीम को पिलाया पानी, जानें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज की अनोखी कहानी
दोनों खिलाड़ियों को जल्दी भेजने का फैसला बीसीसीआई ने सही समय पर लिया है। ऐसे में दोनों वहां के कंडिशन के हिसाब से अपने आप को ढाल लेंगे। इन दोनों के भेजने का फैसला इसलिए भी उचित है कि भारतीय टीम ने पर्थ में सेंटर-विकेट मैच सिमुलेशन के लिए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच रद्द कर दिया है।
भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, और ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज़ के पहले मैच से पहले पर्थ के पुराने स्थल, WACA में प्रशिक्षण लेगी, जहाँ उन्होंने आखिरी बार 2018-19 के दौरे पर खेला था, जिसे उन्होंने 2-1 से जीता था। रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध रहेंगे, और उनके स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू सत्र में चार लगातार शतक बनाए थे, लेकिन पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाड़ी बाउंड्री बचाने के लिए बने स्पाइडर मैन, लेकिन अंपायर के आगे धरी रह गई चालाकी