स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत में भारतीय टीम का रौब खत्म हो गया। न्यूजीलैंड के एक ऐसे खिलाड़ी ने भारत को परेशान किया जो कभी 4 सालों तक सिर्फ मैच में पानी पिलाने का काम करते थे। केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के उपरी क्रम में विल यंग को मौका मिला और उन्होंने इस मौके को ऐसे भुनाया कि उन्हें इस सीरीज के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
केन विलियमसन के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले विल यंग ने चार तक रिजर्व बल्लेबाज के रूप में पानी पिलाने का काम किया है। वो अक्सर मैदान पर पानी पहुंचाते हुए दिख जाते थे, लेकिन विलियमसन के चोटिल होने के बाद उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा हुआ। विल यंग ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में नाबाद 48 रन बनाकर उन्होंने मैनेजमेंट को पूरा भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: नए कप्तान के साथ भी नहीं बदली पाकिस्तान की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त
यंग ने न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘चार साल पहले पदार्पण करने के बाद मैं टीम से अंदर बाहर होता रहा। मैं वर्षों तक रिजर्व बल्लेबाज रहा इसलिए मैं मैदान पर पानी पहुंचाने की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी की भावना को अच्छी तरह से समझता हूं।” उन्होंने कहा कि जब मुझे मौका मिला तो मैं अपनी तरह से खेलने को लेकर ज्यादा उत्सुक था और मैंने विलियमसन की जगह लेने का प्रयास नहीं किया। मैंने अपना खेल खेला है। मैं विलियमसन की जगह लेने के बजाय खुध के लिए बड़े मौके के रूप में देखा।
यंग ने कहा कि भारत दौरे से पहले स्वदेश में अभ्यास के दौरान विलियमसन ने उपमहाद्वीप में खेलने को लेकर कई जानकारियां दी, जिसका फायदा टीम को मिला। चोटिल होने के वो हमारे साथ नहीं आएं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, जिससे आप पूछ सकते हैं कि मैच की इन परिस्थितियों के बारे में वह क्या समझते हैं या क्या सोचते हैं। हम यहां आने से पहले तीन अभ्यास शिविर में भाग लिया था, जिस दौरान वो भी टीम के साथ थे। यंग ने इस सीरीज में 244 रन बनाए। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 71 और 51 रनों की पारी खेली। जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का हुआ खुलासा, इस दिन होगा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला!