इरफान खान बाउंड्री बचाते हुए (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने शानदार फील्डिंग करके खूब सुर्खियां बटोरा। पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर फील्डिंग को लेकर ट्रोल होते आएं हैं। ऐसे में आज पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने फील्डिंग का ऐसा नजारा पेश किया कि दर्शक भी स्टैंड्स में ताली बजाने पर मजूबर हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से 20वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी डालने आएं। 20वें ओवर की तीसरे गेंद पर जोश इंग्लिस ने डीप स्कावयर लेग की तरफ गेंद को उठाकर मार दिया। गेंद बाउंड्री पार जा ही रही थी कि पाकिस्तान के इरफान खान ने बेहतरीन फील्डिंग करके गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक लिया। गेंद का बाउंड्री पार जाने से रोक लिया लेकिन इस दौरान इरफान से बहुत बड़ी गलती हो गई।
Some brilliance on the rope from Mohammad Irfan Khan! #AUSvPAK pic.twitter.com/FAWI9ZUGD2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 4, 2024
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: नए कप्तान के साथ भी नहीं बदली पाकिस्तान की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त
इरफान गेंद बचाने से पहले छलांग लगाने के लिए आगे बढ़े तो उनका पैर बाउंडी रोप से टच हो गया। बाउंड्री टच होते ही उनकी मेहनत बेकार हो गई। अंपायर ने इसे रूल के मुताबिक सिक्स दिया। बता दें कि फील्डिर का पहला टच बाउंड्री की बजाए गेंद से होता तो यह छक्का नहीं दिया जाता। आईसीसी रूल के मुताबिक अगर पैर पहले बाउंड्री रोप पर लगी और बाद में बॉल पकड़ा तो वो बाउंड्री ही दिलाती है।
जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। उसके अलावा पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाकर मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया। उससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट स्कोर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 3 विकेट और शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें : 4 सालों तक रहे वॉटर बॉय, अब इंडिया में आकर भारतीय टीम को पिलाया पानी, जानें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज की अनोखी कहानी