ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराया (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत को फिर से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम की। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज को 2-0 से गंवा दिया।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन की सुबह पांच विकेट पर 73 रनों से खेलना शुरू किया। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। पहली पारी में 80 रनों की पारी खेलने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में 68 रन बनाए। जुरेल के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 38, तनुष कोटियान ने 44 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम को 229 रनों तक पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया ए के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले गंभीर पर गिर सकती है गाज, BCCI ने रोहित, अगरकर और गौतम से पूछे तीखे सवाल
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए दूसरी पारी में कोरी रोचिसिओली ने 74 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा ब्यू वेबस्टर ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए और नाथन मैकएंड्रु ने 53 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में ही 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की उम्मीद जगा दी।
इसके बाद मुकेश कुमार ने कप्तान नाथन मैकस्वीनी (25) को विकेट के पीछे कैच करा कर ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन कर दिया। लेकिन सैम कोंटास एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 128 गेंद पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदार इस युवा बल्लेबाज ने वेबस्टर (66 गेंदों पर नाबाद 46) के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दिया।
यह भी पढ़ें :Champions Trophy से पहले एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का भिड़ंत
यह भी पढ़ें : केएल राहुल की बदलने वाली है किस्मत, जल्द मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, खराब फॉर्म के बीच स्टार बल्लेबाज ने किया ऐलान