
Shri Siddhameshwar Yatra:सोलापुर में ग्रामदैवत श्री सिद्धरामेश्वर महायात्रा (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Religious Festival: ग्रामदैवत श्री सिद्धरामेश्वर महायात्रा की धार्मिक रस्में शनिवार, 10 जनवरी से शुरू हो रही हैं। हर वर्ष की परंपरा के अनुसार योगदंड पूजन, नंदी ध्वज की सजावट, तेल अभिषेक, अक्षत समारोह, होम प्रदीपन, दारुकम तथा नंदी ध्वज के वस्त्र विसर्जन की रस्में संपन्न होंगी। यह जानकारी ग्रामदैवत श्री सिद्धरामेश्वर महायात्रा के प्रथम नंदी ध्वज राजशेखर हिरेहब्बू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
शनिवार, 10 जनवरी को शेटे वाडा में योगदंड पूजन किया जाएगा। रविवार, 11 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे हिरेहब्बू वाडा में सम्मानपूर्वक पहले और दूसरे नंदी ध्वज फहराए जाएंगे। सोमवार, 12 जनवरी को श्री सिद्धरामेश्वर द्वारा स्थापित 68 लिंगों का अभिषेक कर धार्मिक विधियों की शुरुआत होगी। यह जुलूस सुबह 8 बजे हिरेहब्बू वाडा से निकलेगा।
मंगलवार, 13 जनवरी को सुबह 7 बजे हिरेहब्बू वाडा से नंदी ध्वज का जुलूस प्रस्थान करेगा। जुलूस के ग्रामदैवत श्री सिद्धरामेश्वर मंदिर पहुंचने के बाद, लाखों भक्तों की उपस्थिति में सम्मति कट्टा में अक्षत समारोह आयोजित किया जाएगा। बुधवार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होम मैदान में होम प्रदीपन समारोह होगा। गुरुवार, 15 जनवरी को किंक्रांति के दिन होम मैदान में विशेष सजावटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि शुक्रवार, 16 जनवरी को नंदी ध्वज के वस्त्र विसर्जन की रस्म संपन्न होगी।
ये भी पढ़े:वर्धा अस्पताल अग्निकांड में नया मोड़: शॉर्ट सर्किट नहीं थी आग की वजह, PWD की रिपोर्ट से मची खलबली!
नंदी ध्वजों का जुलूस हिरेहब्बू मठ से शुरू होगा। श्री सिद्धरामेश्वर यात्रा में महाराष्ट्र के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और अन्य राज्यों से लगभग तीन से चार लाख श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यात्रा के आयोजक सुधीर देशमुख, मनोज हिरेहब्बू, जगदीश हिरेहब्बू, संजय हिरेहब्बू, संतोष हिरेहब्बू, धनेश हिरेहब्बू, विनोद हिरेहब्बू, विकास हिरेहब्बू, मल्लिनाथ मसारे, सुधीर थोबड़े, सोमनाथ मेंगाने, योगीराज म्हेत्रे-कुंभार, चिदानंद मुस्तारे सहित विभिन्न नंदी ध्वजों के प्रमुख भी उपस्थित थे।






