
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 2-1 के साथ जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS Most Runs and Wickets in Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंत रोमांचक अंदाज में हुआ, हालांकि मौसम ने बार-बार बीच में खलल डाला। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की, जबकि दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। शनिवार को गाबा, ब्रिसबेन में खेला गया आखिरी मैच भी इसी वजह से पूरा नहीं हो सका।
गाबा में खेले गए पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की और 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन जोड़ डाले। गिल ने शानदार टाइमिंग से चौके लगाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन तभी बिजली कड़कने और तूफान के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और अंपायर्स ने लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद मैच रद्द करने का निर्णय लिया।
भले ही आखिरी मैच पूरा नहीं हो पाया, लेकिन इस सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। अभिषेक ने पांच मैचों में 40.75 के औसत से 163 रन बनाए और पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया, साथ ही 18 चौके और 6 छक्के भी जड़े।
पांचवें मुकाबले के दौरान अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 1000 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी लय और आत्मविश्वास ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया।
अभिषेक के साथ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी स्थिर प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मुकाबलों में 44 के औसत से 132 रन बनाए। गिल और अभिषेक ही ऐसे दो भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने सीरीज में 100 से अधिक रन बनाए। दोनों ने भारत की कई पारियों को मजबूत शुरुआत दी, जिससे मिडिल ऑर्डर को खेलने की आजादी मिली।
गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 9 विकेट झटके। उन्होंने 14.2 ओवर में केवल 115 रन खर्च किए और कई मौकों पर भारत के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। वहीं भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे। टी20 फॉर्मेट के नंबर वन स्पिनर ने 5 विकेट अपने नाम किए और 12 ओवर में 82 रन दिए। उनके साथ अर्शदीप सिंह ने भी 4 विकेट चटकाए और पावरप्ले में प्रभावी गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें: अब सुलझेगा Asia Cup ट्रॉफी का मामला! BCCI सचिव ने दिया संकेत, दिया बड़ा बयान
भले ही बारिश ने कई मुकाबले अधूरे छोड़े, लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में साबित कर दिया कि भविष्य उनके हाथ में सुरक्षित है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों के दम पर भारत ने न केवल सीरीज जीती बल्कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी पकड़ भी मजबूत की।






