
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ 5वां टी20 मैच (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS Match Abandoned: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने का अपना शानदार सिलसिला जारी रखा है। टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ब्रिसबेन में खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बराबरी का मौका नहीं मिल सका। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीत है। सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था, जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस तरह बारिश ने दो मैचों को प्रभावित किया, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक और ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और चौकों की बरसात कर दी। गिल ने एक ओवर में चार चौके जड़ते हुए कंगारू गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। वहीं अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
🚨 The 5th T20I has been called off due to rain.#TeamIndia win the series 2-1 🏆 Scorecard ▶️ https://t.co/V6p4wdCkz1#AUSvIND pic.twitter.com/g6dW5wz1Ci — BCCI (@BCCI) November 8, 2025
भारत ने जैसे ही 50 रन पूरे किए, तभी मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया। बिजली कड़कने और तेज हवाओं के बीच खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा। उस समय भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना विकेट के 52 रन था।
मैदान पर करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, लेकिन हालात नहीं सुधरे। अंततः अंपायर्स ने निरीक्षण के बाद मैच को रद्द करने का फैसला सुनाया। इस तरह ब्रिसबेन टी20 अधूरा रह गया और टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
1️⃣6️⃣3️⃣ Runs
1️⃣6️⃣1️⃣.3️⃣8️⃣ Strike Rate
4️⃣0️⃣.7️⃣5️⃣ Average
6️⃣8️⃣ Highest Score For his sparkling and impactful performances, Abhishek Sharma has been named the 𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙎𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 🏅👏#TeamIndia | #AUSvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YBIxwm7gw0 — BCCI (@BCCI) November 8, 2025
इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब दिया गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में कुल 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने मुकाबला रद्द होने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेलना उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि यहां की पिचें बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हैं। उन्होंने बताया कि हैज़लवुड जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण और सीखने वाला अनुभव होता है।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ कर बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
अंत में अभिषेक ने कप्तान और कोच का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें शुरुआत में टीम के लिए तेज़ रन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर वे लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में खेलना उनका बचपन का सपना है और वह इस टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं।






