
संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
Sunil Gavaskar on Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की खराब फॉर्म अब चर्चा का विषय बन गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बार फिर वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी सैमसन के खेल पर खुलकर सवाल उठाए हैं और उनकी तकनीक को लेकर चिंता जताई है।
संजू सैमसन के आउट होने के बाद कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने उनकी बल्लेबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। गावस्कर का मानना है कि सैमसन के खेल में सबसे बड़ी कमी फुटवर्क की रही। उन्होंने कहा कि शॉट खेलने के दौरान उनके पैरों में बिल्कुल भी मूवमेंट नजर नहीं आया। गावस्कर के मुताबिक, सैमसन लगभग स्थिर खड़े होकर ऑफ साइड के जरिए खेलने की कोशिश कर रहे थे, जिससे तीनों स्टंप्स एक्सपोज हो गए। ऐसे में अगर बल्लेबाज चूकता है, तो गेंदबाज को विकेट लेने का पूरा मौका मिल जाता है और यही एक बार फिर संजू के साथ हुआ।
विशाखापत्तनम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने शुरुआत जरूर अच्छी की थी। कुछ आकर्षक शॉट्स खेलकर ऐसा लगा कि वह इस बार बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 15 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा, जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है। हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंट्नर ने सातवें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजकर भारत की उम्मीदों को झटका दे दिया।
इस पूरी सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। पहले तीन टी20 मुकाबलों में उनके स्कोर क्रमश: 10, 6 और शून्य रहे थे। चौथे मैच में भी वह शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। लगातार मिल रहे मौके के बावजूद सैमसन का रन नहीं बनाना टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता बढ़ाने वाला है।
दूसरी ओर ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह 500 से ज्यादा रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा मौजूदा सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अहम साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह को लेकर मुकाबला और कड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें: हाई-वोल्टेज मैच, हाई-अलर्ट सुरक्षा! भारत-पाकिस्तान मैच के लिए श्रीलंका ने तैयार किया अभेद्य किला
अगर संजू सैमसन का खराब प्रदर्शन इसी तरह जारी रहता है, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज का इस तरह सवाल उठाना इस बात का संकेत है कि अब सैमसन को अपने खेल में जल्द सुधार करना होगा, वरना टीम इंडिया में उनकी राह और कठिन हो सकती है।






