
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Cricket Team in T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले टीम इंडिया को राहत भरी खबर मिली है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस को लेकर अपडेट सामने आया है। सुंदर ने चोट के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में सुंदर बॉल रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। हालांकि, पूरी तरह फिट होने में उन्हें अभी थोड़ा समय लग सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगभग 30 मिनट तक बल्लेबाजी की। उनकी पसलियों में अभी भी हल्की अकड़न है, लेकिन यह संकेत है कि सुंदर रिकवरी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनकी जल्दी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, सुंदर का शुरुआती मैचों तक फिट होना मुश्किल दिख रहा है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय रहे ईशान किशन, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, चौथे मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ईशान की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन अभी उनकी निगरानी जारी है। उनकी इंजरी के वास्तविक स्तर का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
टीम इंडिया के उपकप्तान अक्षर पटेल की फिटनेस पर भी अपडेट सामने आया है। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। पहले टी-20 में अपनी ही गेंदबाजी के दौरान बॉल पकड़ने के प्रयास में अक्षर चोटिल हो गए थे। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कुछ और समय लगेगा।
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने लपका कैच का ‘चौका’, फील्डिंग में रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी, इस क्लब में हुए शामिल
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह स्थिति चिंता और राहत दोनों का मिश्रण है। सुंदर की बैटिंग प्रैक्टिस शुरू करना टीम के लिए सकारात्मक संकेत है, जबकि ईशान किशन और अक्षर पटेल की चोटें प्रबंधन के लिए सतर्कता का कारण हैं। टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की फिटनेस को प्राथमिकता दे रहा है और किसी भी तरह की जल्दबाजी से बच रहा है। टीम इंडिया अब टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के लिए तैयारियों में जुटी है और उम्मीद है कि प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे।






