
भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs Pakistan Match, T20 World Cup 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अहम मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की वजह से श्रीलंका प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों ने एएफपी को बताया कि टूर्नामेंट में सभी टीमों की सुरक्षा के लिए एलीट आर्म्ड यूनिट्स तैनात की जाएंगी। खास तौर पर भारत-पाक मुकाबलों पर अतिरिक्त फोकस रहेगा।
श्रीलंका इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ को-होस्ट है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमों को कम से कम एक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप ए में 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर श्रीलंका ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है।
श्रीलंका के खेल मंत्री सुनील कुमारा गामागे ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि एलीट कमांडो यूनिट्स, जो आमतौर पर राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा करती हैं, टीमों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी।
एक अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से लेकर वापसी तक आर्म्ड गार्ड्स की सुरक्षा मिलेगी। पाकिस्तान ने राजनीतिक कारणों से भारत में मैच खेलने से इनकार किया था, जिसके बाद आईसीसी ने मुकाबलों को न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया।
बांग्लादेश ने भी सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत में अपने मैच नहीं खेलने की कोशिश की, लेकिन आईसीसी ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया। गुस्से में बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।
क्रिकेट सचिव बंदुला दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के विवादों में शामिल नहीं होना चाहता। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो श्रीलंका भविष्य में किसी भी देश के टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार रहेगा।
ये भी पढ़ें: सेट होकर विकेट फेंकना बाबर की आदत? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर किया निराश, पाकिस्तान की उम्मीदों को लगा झटका
श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने इंटरनेशनल वेन्यू को अपग्रेड करने का मौका भी बनाया। कोलंबो के दो स्टेडियमों में से एक, सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, में नई फ्लडलाइट्स लगाई गई हैं। इसका उद्देश्य टूर्नामेंट की सफल मेजबानी सुनिश्चित करना है और खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करना है। श्रीलंका प्रशासन की यह तैयारी टूर्नामेंट की सुरक्षा और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम साबित होगी।






