
गौतम गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ के कोच के रूप में कार्यकाल भी समाप्त हो गया। जिसके बाद अब टीम इंडिया को नए कोच की तलाश है, जो काफी हद तक पूरी भी हो चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम भारत के अगले कोच के रूप में ऐलान करने वाली है।
राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया को कोचिंग देने का काम गौतम गंभीर को सौंपा जा सकता है। हालांकि अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उनके नाम का ऐलान हो जाएगा। साथ ही बीसीसीआई उन्हें कई मामले में फ्री हैंड भी रख सकती है।
The BCCI will give a free hand to Gautam Gambhir to select the coaching staff. – It’s not clear whether there’ll be any batting coach as Gambhir himself was a successful opener. (Express Sports). pic.twitter.com/ajrxyaEnzT — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2024
दरअसल, कोच बनने के लिए गौतम ने बीसीसीआई के सामने कई शर्तें रखी थी। जैसे हर फॉर्मेट में अलग भारत की अलग टीम और भी बहुत कुछ। ऐसे में अब खबर मिल रही है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर को कोचिंग स्टाफ चुनने की खुली छूट देगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कोई बैटिंग कोच होगा या नहीं क्योंकि गंभीर खुद एक सफल ओपनर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- मुश्किल में फंसा विराट कोहली के पब का मैनेजर, पुलिस ने दर्ज की FIR
बता दें कि इस समय टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोर टीम इंडिया के हैं। ऐसे में अगर गौतम कोच बनते हैं तो विक्रम को कोचिंग पद से हाथ धोना पड़ सकता है। क्योंकि बीसीसीआई गौतम को खुद का स्टाफ चुनने का हक देगा और वह फिर अपने हिसाब से चीजें करने के लिए फ्री होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी कोचिंग भी बेहतरीन हो सकती है। जहां टीम इंडिया कई कमाल दिखा सकती है।






