बाबर आजम (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इनके खराब प्रदर्शन की वजह से कई दिग्गज उनकी आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब फैंस भी उन्हें ट्रोल करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में अब बाबर आजम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन लाइव मैच के दौरान उनकी बेइज्जती करते सुनाई दे रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान टीम फिलाहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन इस सीरीज में भी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर का कमाल देखने नहीं मिला। जिससे न केवल टीम बल्कि उनके फैंस भी काफी निराश हुए हैं। जिसके बाद एक फैन उन्हें लाइव मुकाबले के दौरान जमकर खरीखोटी सुनाई।
Pakistan fans disrespecting Babar Azam in Sydney. “Teri jagah nahin banti T20 team mein” 👎🏼👎🏼👎🏼
This is not acceptable at all. He’s our former captain and he’s our pride. Sharam karo sab. Stay strong, @babarazam258 🇵🇰♥️https://t.co/MbI4GHytMw
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 17, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबर आजम को बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान गैलरी में बैठे एक फैन ने चिल्लाते हुए कहा, “तुम्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिलती। वापस जाओ। अरे, तुम गुस्सा हो रहे हो। बस ताली बजाओ और कैच छोड़ दो।” फैन ने यह बात पंजाबी भाषा में कही।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ सालों से बाबर आजम का बल्ला उनसे रूठा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में भी वह अब तक रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। वनडे सीरीज में उन्होंने टीम के लिए कुल तीन मैचों में हिस्सा लिया। इस बीच वह तीन पारियों में सिर्फ 80 रन ही बना सके। हालांकि, इस दौरान वह दो बार नाबाद रहे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टी20 सीरीज में बाबर ने पाकिस्तान की तरफ से दो मुकाबले खेले। इस बीच वह दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पहले मैच में वे सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए , जबकि दूसरे मैच में भी वे सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस उनसे नाराज हैं। वहीं अब सीरीज का आखिरी मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाना है। ऐसे में उम्मीद जा रही है कि बाबर इस मुकाबले में अपना अच्छा खेल दिखा सकते हैं।