वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Funny Video Viral: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक नया ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है। कुछ समय पहले तक हर तरफ बॉलीवुड फिल्म का गाना ‘सैयारा’ छाया हुआ था। फिल्म के गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई की थी। लेकिन इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मीम्स, मजेदार रीक्रिएशन्स और यूजर्स के मनोरंजक रिएक्शन्स भी सामने आए थे। अब हाल ही में ‘सैयारा’ का एक नया भजन वर्जन सामने आया है, जिसने सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल, इस नए भजन वर्जन को इंस्टाग्राम पर ‘kartik_tabla_official’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में एक गायिका हारमोनियम की मधुर धुन के साथ गाना शुरू करती है। जैसे ही वह बोलती हैं, ‘तू पास है मेरे पास है जैसे मेरा कोई…’, तुरंत वीडियो में मौजूद लोग झूमने लगते हैं। इसके बाद मंजीरा, तबला और पियानो की ताल पर जैसे-जैसे भजन आगे बढ़ता है, लोगों की मस्ती और उत्साह बढ़ता चला जाता है।
इस नए भजन वर्जन में गाने की मूल धुन से काफी अलगाव नजर आता है। जहां ओरिजिनल सैयारा एक रोमांटिक गाना था, वहीं यह वर्जन भक्तिमय अंदाज में तैयार किया गया है। लोगों का कहना है कि इसे सुनकर ऐसा लग रहा है मानो एकदम नया अनुभव हो। सोशल मीडिया पर लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।
अब तक इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा 68 हजार लाइक्स और करीब 21 हजार कमेंट्स भी आए हैं। यूजर्स ने अपने कमेंट्स में इसे ‘सैयारा हैप्पी वर्जन’ बताते हुए भरपूर मनोरंजन किया। कई लोगों ने डांस इमोजी पोस्ट किए और गाने के साथ झूमने की प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें- ‘जान दे दूंगी पर…’ बहू ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर काटा गदर, बिहार से आया हाई वोल्टेज ड्रामा का VIDEO
इस नए भजन वर्जन की खासियत यह है कि गाने के भाव को पूरी तरह से अलग अंदाज में पेश किया गया है। जहां पहले यह एक रोमांटिक ट्रैक था, वहीं अब इसे भक्तिमय वाइब से सजाया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बेहद मजेदार बताया और बड़े उत्साह के साथ इसका मजा लिया।