सांडों ने किया दादा-पोते पर अटैक (सोर्स- वीडियो)
Lucknow Viral Viedo: यूपी की राजधानी लखनऊ के खजुहा मोहल्ले में आवारा सांडों के आतंक की एक भयावह घटना सामने आई है। यहां 58 वर्षीय विजय रस्तोगी अपने 3 साल के पोते के साथ टहलने निकले थे, तभी दो सांडों ने उन पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
चश्मदीदों के मुताबिक, विजय रस्तोगी अपने पोते के साथ मोहल्ले में टहल रहे थे। इसी दौरान सामने से एक सांड आया और दोनों पर हमला कर दिया। जैसे ही उन्होंने अपने पोते को बचाने की कोशिश की, पीछे से एक और सांड आ गया और उन पर हमला कर दिया। सांड ने उन्हें अपने सींगों के जरिए जमीन पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और लाठियों की मदद से सांडों को भगाया। स्थानीय लोग विजय रस्तोगी को तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
वीडियो लखनऊ के खजुहा का है। आवारा सांडों के हमले में दादा और पोते बुरी तरह से घायल हो गए। pic.twitter.com/vghSFeByoW
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) September 7, 2025
समाजवादी पार्टी इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सूबे की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के मीडिया सेल ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा कि आवारा सांडों के हमलों में दादा पोते घायल हो गए, ये घटना किसी गांव की नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ की है।
आवारा सांडों के हमलों में दादा पोते घायल हो गए, ये घटना किसी गांव की नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ की है।
भाजपा सरकार में आवारा पशुओं के आतंक से पूरा यूपी दहल रहा है, रोजाना लोगों की जानें जा रही हैं और लोग घायल हो रहे, लेकिन ये निकम्मी, नकारा और महाभ्रष्ट भाजपा सरकार जनता की… pic.twitter.com/AQDjvORYoc
— Samajwadi Party Media Cell (@mediacellsp) September 7, 2025
पोस्ट में आगे यह भी लिखा गया कि भाजपा सरकार में आवारा पशुओं के आतंक से पूरा यूपी दहल रहा है, रोजाना लोगों की जानें जा रही हैं और लोग घायल हो रहे, लेकिन ये निकम्मी, नकारा और महाभ्रष्ट भाजपा सरकार जनता की जान के प्रति बेपरवाह और लापरवाह है।
यह भी पढ़ें: मैदान में मौत की दस्तक! कबड्डी खेल रहे बच्चों आसमान से गिरी आफत, बस्ती से आया दहलाने वाला VIDEO
फिलहाल, घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा सांडों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस घटना के वायरल होने के बाद देखना अहम होगा कि नगर निगम प्रशासन की कुंभकरणी नींद खुलती है या नहीं?