डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो-सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। आज चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेल रही है। यह सीजन चेन्नई के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है।
गुजरात टाइंटस के खिलाफ साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और पांच छक्के लगाए। वो अर्धशतक पूरा करते ही चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज पचासा बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम रहा है। उन्होंने 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। उसके बाद 19 गेंदों पर तीन खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक बनाया है। 19 गेंदों पर मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और अब डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक बनाया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए। चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने तेज शुरुआत दी। आयुष 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37, शिवम दुबे ने 17, रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाए। इसके अलावा दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। डेवोन कॉन्वे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए। जबकि अंतिम में ब्रेविस ने तेजी से 57 रन बनाकर टीम को 230 रनों तक पहुंचाया।
धोनी के बाद चेन्नई को मिले तीन फ्यूचर स्टार, विस्फोटक बल्लेबाजी से बना दिया ये रिकॉर्ड
इस सीजन में अहमदाबाद में हुए मुकाबलें में 9 बार 200 से ज्यादा रन बने हैं। अहमदाबाद का विकेट बल्लेबाजों का काफी रास आ रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने 15 छक्के लगाए हैं।