
बांग्लादेश टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Bangladesh To Approach ICC For T20 World Cup Venue Change: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2026 के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने यह कदम बांग्लादेश में हाल की अशांति और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया। जिसके बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया है।
मुस्तफिजुर रहमान के रिलीज करने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक्शन में आ गई है। भारत में बांग्लादेश को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी से अपने मैचों का वेन्यू बदलने की मांग करने का योजना बना रहा है। विश्व कप के दौरान बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ तथा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मैच खेलने हैं।
एक वरिष्ठ BCB अधिकारी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अंतिम फैसला ICC पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “मुस्तफिजुर की रिहाई BCB का अंदरूनी मामला है, लेकिन विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए ICC सभी पहलुओं पर विचार करके अंतिम निर्णय करेगा।”
इससे यह सवाल उठता है कि क्या भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ उसी तरह व्यवहार करेगी जैसा उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ किया था। उस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया। एशिया कप इस बार भारत में होने वाला था, लेकिन इसे दुबई में आयोजित किया गया। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह भारतीय टीम के लिए भी दुबई में आयोजित किया गया। अगर ICC बांग्लादेश की मांग को मान लेता है, तो अब पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला श्रीलंका में खेलेगी।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की थी कि मुस्तफिजुर को IPL से रिलीज़ करने का निर्देश बांग्लादेश में अशांति को देखते हुए दिया गया। उन्होंने कहा कि KKR अपनी पसंद का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुन सकती है। KKR ने भी बयान जारी कर कहा कि मुस्तफिजुर की रिलीज़ BCCI के निर्देश और उचित प्रक्रिया के तहत की गई है। कोलकाता फ्रेंचाइज़ी ने आश्वासन दिया कि IPL नियमों के अनुसार एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल किया जा सकेगा और इस बारे में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज, BCCI के निर्देश पर बांग्लादेशी खिलाड़ी को किया गया बाहर
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.2 करोड़ में खरीदा था। उनकी बोली 2 करोड़ से शुरू हुई थी। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर ने बोली लगाई थी। केकेआर ने 9.2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद अब विवाद बढ़ता देख मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया गया है। इस विवाद ने न केवल IPL टीम चयन पर असर डाला है, बल्कि भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों और आगामी T20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैचों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।






