
गुरुकुल विद्यालय का वार्डन
Sangareddy Crime News: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सिरगापूर स्थित एक अनुसूचित जाति (एससी) गुरुकुल विद्यालय से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल में तैनात एक वार्डन पर छात्रों को जहर देकर मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। वार्डन का एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगापूर गुरुकुल स्कूल के छात्र बीते कई दिनों से स्कूल की बदहाल व्यवस्थाओं से नाराज थे। छात्रों का कहना था कि स्कूल में करीब 10 दिनों तक बिजली नहीं थी और वार्डन किशन नायक अक्सर नशे की हालत में आकर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। परेशान होकर छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और वार्डन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत से बौखलाए वार्डन की कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ऑडियो में वार्डन किशन नायक कथित तौर पर स्कूल के रसोइये को फोन पर यह कहते सुनाई देते हैं, “ये सब मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं, इन सबको खाने में जहर दे दो, इससे सारी समस्या खत्म हो जाएगी।” ऑडियो सामने आते ही मामला गंभीर हो गया और प्रशासन हरकत में आ गया।
यह भी पढ़ें- इंदौर के बाद गुजरात के गांधीनगर में ‘जहर’ वाला पानी…104 बच्चे बने ‘शिकार’, पाइपलाइन में मिला लीकेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए संगारेड्डी जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से वार्डन किशन नायक को निलंबित कर दिया है। हालांकि कार्रवाई कर दी गई है, लेकिन अब यह जरूरी हो गया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जाए, ताकि यह साफ हो सके कि यह सिर्फ धमकी थी या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।






