Bihar Police News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि पुलिस को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ‘गोली का जवाब गोली’ से मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अपराध का ग्राफ गिरा है और पटना में हत्या के मामलों में 25% की कमी आई है। नक्सलवाद पर नकेल कसते हुए हाल ही में खड़गपुर हिल्स इलाके में कई नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराया गया है। डीजीपी ने स्वीकार किया कि साइबर क्राइम और ड्रग्स अब पुलिस के लिए नई चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए विशेष सेल और तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों को तैनात किया गया है। एनकाउंटर के सवालों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कभी प्लान बनाकर एनकाउंटर नहीं करती, लेकिन जब अपराधी गोली चलाते हैं, तो आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है, जिसके चलते हाल ही में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं।
Bihar Police News: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि पुलिस को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ‘गोली का जवाब गोली’ से मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अपराध का ग्राफ गिरा है और पटना में हत्या के मामलों में 25% की कमी आई है। नक्सलवाद पर नकेल कसते हुए हाल ही में खड़गपुर हिल्स इलाके में कई नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराया गया है। डीजीपी ने स्वीकार किया कि साइबर क्राइम और ड्रग्स अब पुलिस के लिए नई चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए विशेष सेल और तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों को तैनात किया गया है। एनकाउंटर के सवालों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस कभी प्लान बनाकर एनकाउंटर नहीं करती, लेकिन जब अपराधी गोली चलाते हैं, तो आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है, जिसके चलते हाल ही में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं।






