
भर्ती की जानकारी लेते युवा (सौ. फ्रीपिक)
IIT Delhi Apprentice Recruitment 2026: देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खास मौका आया है। आईआईटी दिल्ली ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
करियर की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है जो एक प्रीमियम संस्थान के वातावरण में काम करने का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं। इस अप्रेंटिसशिप के जरिए कुल 29 उम्मीदवारों का चयन होगा। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है।
इस अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। बता दें कि आयु की गणना 19 जनवरी 2026 के आधार पर तय होगी। वहीं आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। इस भर्ती की खास बात है कि उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट अथवा केटरिंग में डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त की हो। अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 15000 रुपए तक का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अवधि के दौरान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- BEL में ट्रेनी इंजीनियर बनने का आखिरी मौका, तुरंत देखें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
IIT दिल्ली में अप्रेंटिस के लिए चयन आमतौर पर शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। कुछ पदों के लिए संस्थान साक्षात्कार या लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है। चयनित उम्मीदवारों को एक निश्चित अवधि के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाएगा।






